Tech

Whatsapp Status देखने के बाद भी ‘Seen’ में आपका नाम आएगा नहीं, जाने कैसे

Whatsapp दुनिया में सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जाने वाला Online Instant मैसेजिंग प्लेटफॉर्म है. इसका इस्तेमाल हमारी दिनचर्या का हिस्सा बन चुका है कई लोगों की सुबह व्हाट्सएप पर लोगों को गुड मॉर्निंग मैसेज भेज कर ही होता है तो वहीं कई लोग अपने दिन की शुरुआत स्टेटस लगाकर करते हैं या फिर अपने दोस्तों का स्टेटस चेक करते हैं व्हाट्सएप द्वारा स्टेटस फीचर को साल 2018 में लाया गया था जिसमें आप अपनी निजी तस्वीर या इस वीडियो को व्हाट्सएप स्टेटस में लगा सकते हैं स्टेटस का कंटेंट केवल 24 घंटे के लिए आपके प्रोफाइल पर दिखाई देता है इसके बाद खुद ब खुद हट जाता है इस फीचर के जरिए आपका स्टेटस को किस किस ने देखा है इसकी भी जानकारी ‘Seen’ में मिल जाती है लेकिन क्या आप जानते हैं कि Whatsapp पर एक ऐसा तरीका भी है जिसके तहत आप किसी का भी स्टेटस देख ले लेकिन आपका नाम और उनके ‘Seen’ लिस्ट में नजर नहीं आएगी | जी हां इसका यही मतलब है कि आप चोरी छुपे दूसरे के Status देख सकते हैं वह भी उन्हें पता चले बगैर आखिर क्या है वह तरीका जिससे आप दूसरों के बिना जानकारी के देख सकते हैं

Poco Android 11 का नया अपडेट

Whatsapp के Feature के बारे में बताने से पहले आप सभी से गुजारिश है आप दूसरों के नेता का सम्मान करें और उनकी इजाजत के बगैर उनकी तस्वीर या वीडियो को डाउनलोड नहीं करें बताए गए तरीके का इस्तेमाल करके आप केवल अपनी मौजूदगी को ही छिपा सकते हैं |

Whatsapp Status Seen Hide

पहला स्टेप-

सबसे पहले अपने Android या फिर Iphone में Whatsappओपन करें।

दूसरा स्टेप-

अब Whatsapp Account को ओपन करें और Privacy पर क्लिक करें।

तीसरा स्टेप-

इसके बाद आपको Read Receipts का एक विकल्प दिखेगा, जिसे आपको Disable करना है।

इसे Disable करने के बाद आपके Whatsapp में ब्लू ठीक होना बंद हो जाएंगे इसका मतलब यह है कि आपको जब भी कोई मैसेज भेजेगा तो उन्हें यह भी पता नहीं चलेगा कि आपने उनका मैसेज पढ़ा है या नहीं उसी तरह इस ऑप्शन में Disable बंद होने के बाद आपके द्वारा देखे गए स्टेटस मैं भी आपका नाम नजर ही नहीं आएगा |

Follow Us : Facebook Instagram Twitter

लेटेस्ट न्यूज़ और जानकारी के लिए हमे Facebook, Google News, YouTube, Twitter,Instagram और Telegram पर फॉलो करे

1 Comment

1 Comment

  1. Pingback: ऐसे बनाये डिजिटल विजिटिंग कार्ड, गूगल दिखाएगा आपका प्रोफाइल - Web Alerts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top