Tech

Zee5 Premium के Annual सब्सक्रिप्शन पर मिल रही 50 प्रतिशत की छूट

Zee5 प्रीमियम के वार्षिक सब्सक्रिप्शन प्लान में 50% तक की छूट दी जा रही है कंपनी ऑफर Over-The-Air ((OTT) की तीसरी सालगिरह के मौके पर अपने यूजर्स को पेश किया है। जैसा इतने में एसोसिएशन को इस ऑफर के तहत केवल ₹499 में खरीद सकते हैं हालांकि ध्यान रहे कि यह ऑफर केवल इस महीने के आखिरी तारीख यानी 28 फरवरी तक ही रहने वाला है। जिसके बाद या फिर ₹999 के वार्षिक प्लान में बदल जाएगा इसके विपरीत प्रीमियम के 1 महीना और 3 महीने वाले संस्कृत सन में कोई भी बदलाव नहीं किया गया है। यह पहले के कीमत पर ही दी जा रही है या ऑफर केवल वार्षिक सस्ते के लिए ही दिया जा रहा है।

Zee5 प्रीमियम को 50% की छूट के साथ आने के लिए आपका ₹499 के लगभग ₹500 की छूट दी जा रही है। Zee5 तीसरी सालगिरह मना रहा है जी ने अपने ग्राहकों के लिए या ऑफर सीमित समय के लिए पेश किया है। जैसा कि हमने बताया गया ऑफर केवल 28 फरवरी तक ही रहेगा इसके बाद इसकी कीमत ₹999 हो जाएगी 28 फरवरी से पहले या ऑफर का लाभ उठा सकते हैं।

Zee5 का 1 महीने का सब्सक्रिप्शन की कीमत ₹99 है जबकि 3 महीने का सब्सक्रिप्शन आपको ₹299 का मिलेगा।

Zee5 प्रीमियम सदस्यों को सभी G5 ओरिजिनल और एस्प्रेसिफ कंटेंट के साथ ब्लॉकबस्टर शो में सभी ALT Balaji शो, Zindagi TV के शो, Kids, Live TV और TV  शो को एक साथ टेलीकास्ट भी मिलेगा Z5 प्रीमियम सदस्य एक समय में 5 डिवाइस में कंटेंट देख सकते हैं

इसके अलावा, BSNL ने BSNL Cinema Plus सर्विस के लिए YuppTV के साथ टाइड-अप किया है, जिसमें 199 रुपये प्रति माह सब्सक्रिप्शन के साथ SonyLIV Special, Voot Select, YuppTV Premium के साथ-साथ Zee5 Premium का एक्सेस भी मिलता है।

लेटेस्ट न्यूज़ और जानकारी के लिए हमे Facebook, Google News, YouTube, Twitter,Instagram और Telegram पर फॉलो करे

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top