दुनिया भर में फेस्टिवल और किसी व्यक्ति के नाम पर हॉलीडे दिया जाता है लेकिन क्या आपको पता है कि एशिया का एक ऐसा भी देश है जहां अभी हाल ही में कुत्ते के नाम पर छुट्टी देने की घोषणा की गई
जी हां दोस्तों मध्य एशिया का देश तुर्कमेनिस्तान के राष्ट्रपति गुरबांगुली ने एक खास प्रकार के कुत्ते की नस्ल को सम्मानित करने के नाम पर राष्ट्रीय हॉलीडे की घोषणा की है या कुत्ता का अलाबाई (Alabai) है हर साल के अप्रैल महीने के अंतिम रविवार को या छुट्टी दी जाएगी अलाबाई (Alabai Holiday) प्रजाति का कुत्ता यहां काफी पसंद किया जाता है दुनियाभर में इस नस्ल के कुत्ते केवल इसी देश में पाए जाते हैं. इसलिए उन्हें तुर्कमेनिस्तान की राष्ट्रीय पहचान के साथ भी जोड़कर देखा जाता है. यह कुत्ता वफादारी के लिए जाना जाता है इसलिए इन्हें स्थानीय समाज में काफी महत्व दी जाती है. इस प्रजाति को विजय और इमानदारी का प्रतीक माना जाता है. वहीं राष्ट्रपति गुरबांगुली इस कुत्ते की प्रजाति को समर्पित कर कई किताबें और कविताएं लिखी है.
चौराहे पर लगी है इस कुत्ते की सोने की मूर्ति
अलाबाई (Alabai) नस्ल का कुत्ता करके में राजस्थान के लिए किसी राष्ट्रीय हीरो की तरह है और इसकी सोने की मूर्ति तुर्कमेनिस्तान की राजधानी के चौराहे के बीचो-बीच लगाया गया है सरकार के मुताबिक ही यह मूर्ति 50 फीट ऊंचा है. मूर्ति कहां से की बनाई गई है और इस पर 24 कैरेट सोने की पर चढ़ाया गया है. 2007 से इस देश के राष्ट्रपति गुरबांगुली ने पिछले 11 नवंबर को अलाबाई (Alabai) प्रजाति के इस कुत्ते की विशाल मूर्ति का अनावरण किया था.
ये है चांद पर पेशाब करने वाला दुनिया का पहला इंसान, फिर हुआ था बड़ा…
खास बात यह है कि इस नस्ल के कुत्ते की एक भेंट तुर्कमेनिस्तान के राष्ट्रपति ने रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन को भी उपहार स्वरूप दिया था जो उन्हें बेहद पसंद आया था |
Follow Us : Facebook Instagram Twitter
लेटेस्ट न्यूज़ और जानकारी के लिए हमे Facebook, Google News, YouTube, Twitter,Instagram और Telegram पर फॉलो करे