अवैध हथियार रखने के आरोप में गिरिडीह चैताडीह में स्थित मिल्लत एकाडेमी स्कूल के संचालक आरिफ हुसैन को गिरिडीह जिले के पचंबा थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने अपराधी आरिफ हुसैन के पास से एक सिक्सर और चार जिंदा कारतूस भी बरामद किया है। पचंबा पुलिस को मिली गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस निरीक्षक अनिल कुमार के साथ पचंबा थाना प्रभारी नीतिश कुमार, सुधीर कुमार ने जवानों के साथ चैताडीह स्थित मिल्लत एकाडेमी स्कूल में छापेमारी किया।
इस दौरान स्कूल के बंद गोदाम के अंदर से कागज में बंधा सिक्सर के साथ जिंदा कारतूस बरामद किया गया। पुलिस के अनुसार चैताडीह का यह स्कूल कोरोना काल में लाॅकडाडन के दौरान बंद था। इस छापेमारी के दौरान पुलिस ने आसपास के लोगों से भी जानकारी जुटाया। जिसमें पुलिस को कुछ दिनों से मिल्लत एकाडेमी स्कूल में कुछ आपत्तिजनक गतिविधी चलने की बात सामने आई। जानकारी के अनुसार पूछताछ में अपराधी आरिफ हुसैन ने भी कबूला है कि वो सिक्सर को कहीं से मंगाया था। लेकिन किसे और क्यों मंगाया, इसका खुलासा अपराधी आरिफ हुसैन ने फिलहाल नहीं किया है। इधर गिरफ्तार अपराधी को मंगलवार को जेल भेज दिया गया। लेकिन पुलिस अब भी पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है।
Follow Us : Facebook Instagram Twitter
लेटेस्ट न्यूज़ और जानकारी के लिए हमे Facebook, Google News, YouTube, Twitter,Instagram और Telegram पर फॉलो करे